दुर्ग पाटन में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव मिलने से सनसनी मच गयी है।

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

एक ही परिवार के पांच का मिला शव,आईजी, एसपी सहित पुलिस के आला-अधिकारी मौके के लिए रवाना

सवितर्क न्यूज,दिनेश देवांगन

दुर्ग । दुर्ग के पाटन में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव मिलने से सनसनी मच गयी है।

घटना की सूचना मिलने के बाद दुर्ग के आला अधिकारी मौके के लिए निकल गये है।

बताया जा रहा है कि दो लोगों का शव फंदे पर लटका हुआ पाया गया है, वहीं घर के तीन अन्य सदस्यों का शव पैरावट के डेर में जली हुई अवस्था में पाया गया है।

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक घटना पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना की है। आज सुबह पुलिस को दो शव मिलने की सूचना मिली थी।

मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू की गयी तो घर में रखे पैरावट के ढेर पर तीन अन्य महिलाओं की लाश जली हालात में पायी गयी है।

मृतकों में पिता राम बृज गायकवाड़ 55वर्ष, पुत्र संजू गायकवाड़, सहित मृतक राम बृज की पत्नी जानकी बाई, पुत्री ज्योति 22 वर्ष और बड़ी बेटी दुर्गा 30 वर्ष शामिल है।

फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

वही घटना की सूचना के बाद आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी सहित फाॅरेंसिक की टीम मौके के लिए रवाना हुई है

Share This Article