*रायपुर  ट्रेजरी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव 1 मार्च को अचानक मंत्रालय से लापता हो गये है*।

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जॉइंट डायरेक्टर परिवार व पुलिस कर रही खोजबीन, लापता होने के दो दिन बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं

सवितर्क न्यूज, विनोद श्रीवास्तव

रायपुर । ट्रेजरी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव 1 मार्च को अचानक मंत्रालय से लापता हो गये है।

उनके लापता होने की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस अधिकारियों में हडकंप मचा हुआ है। छप्पन वर्षिय राजेश शुक्ला मूल रूप से बिलासपुर के रहने वाले है और ट्रेजरी के ज्वाइंट डायरेक्टर है।

एक मार्च को राजेश श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ अपने आवास ट्रांजिटमेस से दफ्तर पहुंचे थे।

दफ्तर में आने के बाद उनकी पत्नी कार लेकर वापस अपने आवास आ चुकी थी।

देर शाम में जब राजेश श्रीवास्तव अपने ऑफिस से आवास नहीं पहुंचे तो उन्हें परिवार के लोगों ने काॅल किया। मोबाइल फोन बंद बताने के बाद उनके कार्यालय में लगे सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।

लगभग दोपहर 12 बजे के आसपास सीसीटीवी फुटेज में वो कार्यालय से निकलते हुये दिखायी दे रहे है।

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद परिजनों ने तत्काल इसकी शिकायत राखी थाने में दर्ज करायी है।

इधर ट्रेजरी के ज्वाइंट डायरेक्टर के लापता होने की शिकायत के बाद से ही पुलिस जांच में जुट गयी है।मगर अभी तक कोई ठोस जानकारी नही मिल सकी है।

Share This Article