सुकमा में थाना प्रभारी पर महिला पत्रकार के साथ अमर्यादित व्यवहार का आरोप “फर्जी पत्रकार” कहकर किया अपमान, कलेक्टर से निष्पक्ष जांच की मांग

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सुकमा। जिले में मीडिया जगत से जुड़ी एक महिला पत्रकार ने थाना प्रभारी सुकमा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सुकमा को लिखित शिकायत सौंपी है। महिला पत्रकार का कहना है कि थाना प्रभारी ने उनसे पत्रकारिता के कार्य के दौरान अमर्यादित व्यवहार किया और उन्हें “फर्जी पत्रकार” कहकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया।

महिला पत्रकार ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि वे लंबे समय से जनहित, शासन की योजनाओं और सामाजिक विषयों पर निरंतर कार्य कर रही हैं। इसी क्रम में वे 30 अक्टूबर 2025 को थाना सुकमा पहुंची थीं, जहां उनसे संवाद के दौरान थाना प्रभारी ने कथित रूप से अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया और उनकी पत्रकारिता पर सवाल उठाते हुए उन्हें “फर्जी पत्रकार” कहा।

पत्रकार ने लिखा है कि “थाना प्रभारी का यह रवैया न केवल एक महिला पत्रकार के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि इससे सम्पूर्ण मीडिया समुदाय और प्रशासनिक तंत्र के बीच आपसी विश्वास भी प्रभावित होता है।”
उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां एक महिला के सम्मान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात हैं।

पत्रकार ने अपने पत्र में कलेक्टर से मांग की है कि
1️⃣ इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।
2️⃣ संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
3️⃣ महिला पत्रकारों के साथ भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए पुलिस विभाग को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएं।
4️⃣ साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा और कार्य की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन से ठोस कदम

Share This Article