बिलासपुर। गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, राहगीरों को हो रही भारी परेशानी -जिम्मेदार विभाग पर सवाल ज्वाली पुल से दयालबंद चौक तक की सड़क लंबे समय से खराब हालत में है। जगह-जगह बड़े गड्ढे बनने से राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के बाद हालात और बिगड़ गए हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालक फिसलकर हादसे का शिकार हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार विभाग सड़क सुधार की तरफ ध्यान नहीं दे रहा।
टूटी सड़क पर पानी भर जाने से गड्ढों का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है।
शहरवासी अब सवाल उठा रहे हैं कि आखिर नगर निगम और PWD कब इस मार्ग की मरम्मत कराएंगे। यह सड़क शहर के बीचों-बीच होने के कारण रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते हैं।