बिलासपुर।कहते हैं काबिलियत किसी की मोहताज नहीं होती ऐसी ही कहावत देवरीखुर्द के युवा नेता मिथिलेश सिंह पर लागू होती है जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने जयराम नगर गतौरा मंडल के युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाकर उन पर काबिलियत की मुहर लगा दी है । मिथिलेश सिंह इमानदार और सक्रिय नेता माने जाते हैं
भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता मिथलेश सिंह पार्टी के गतौरा जयरामनगर मंडल में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। वह देवरीखुर्द मंगल विहार फेस 2 के अध्यक्ष भी है । हाल ही में मंडल अध्यक्ष के चयन के लिए आयोजित पार्टी की बैठक में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दावेदारी पेश की थी। जिनमें से तीन दावेदारों के नामों का पैनल हाईकमान को भेजा गया। हाईकमान ने मिथलेश सिंह के नाम पर मुहर लगाई। मिथलेश की कार्य शैली शुरू से पार्टी के प्रति वफादारी की रही है उसी का इनाम उन्हें आज एक जिम्मेदारी के रूप में मिला उनके मंडल अध्यक्ष बनने पर युवाओं ने खुशी जताई है।घर पहुँच कर श्री सिंह से लिया आशीर्वादमिथलेस सिंह घोषणा के तुरंत बाद विधायक प्रतिनिधि बी पी सिंह के घर पहुंचे और आशीर्वाद लिया और संगठन का शुक्रिया अदा किया ।
मिथिलेश बने भाजयुमो जयरामनगर गतौरा मण्डल के अध्यक्ष

Editor In Chief