मजदूर ने रसोई में फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर। ग्रामीण अंचल छतौना में 22 वर्षीय मजदूर ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जान दे दी । इस दौरान घर पर कोई नहीं था जब उसके पिताजी बाजार से लौटे तो उनका पुत्र नही दिखा । तब उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया जब वे किचन के कमरे में ढूंढते हुए पहुंचे तो देखा कि उनका पुत्र किचन में लगे कडे़री में लायलोन रस्सी का फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है जिसकी उन्होंने बेलगहना पुलिस को सूचना दिया तब वे घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर पहुंच कर शव को नीचे उतरवाया । जिसके पश्चात मृतक के पिता से पूछताछ के उपरांत गांव में ही पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम पश्चात पुलिस ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मृतक के शव को सौंप दिया है वहीं इस मामले में वह मर्ग कायम कर जांच में जुटी है ।

बेलगहना पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि अनु कुमार यादव पिता दुर्गेशी राम यादव उम्र 22 वर्ष छतौना गांव का निवासी है जो कि गुरुवार सायं काल घर पर अकेला था उसके पिताजी बाजार में सब्जी लेने गए थे वहीं उसकी मां और बहन शादी में सम्मिलित होने गए थे जबकि उसकी एक बहन पेंड्रा में पढ़ाई करती है वहां थी घर पर कोई नहीं था । सायं काल 4 बजे के आसपास अनू कुमार ने लायलोन रस्सी का फांसी का फंदा बनाकर किचन के कड़ेरी में अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर लिया । जब उसके पिताजी बाजार से सब्जी लेकर घर पहुंचे तो उनका पुत्र नहीं मिला तब वे कमरों को ढूंढते हुए किचन में पहुंचे जहां पर उन्होंने देखा कि उनका पुत्र फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका था जिसकी उन्होंने बेलगहना पुलिस को सूचना दिया तब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । जहां पर मृतक के पिता से पूछताछ के उपरांत मृतक के शव को नीचे उतरवाया । जिसके पश्चात गांव वालों के समक्ष पंचनामा बयान लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर के डॉक्टर को सूचना दिया । तब रतनपुर के डॉक्टर ने गांव में पहुंचकर पोस्टमार्टम किया जिसके पश्चात पुलिस ने मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है वहीं इस मामले में वह मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Share This Article