रिश्वतखोरी में जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष गिरफ्तार, एसीबी की बड़ी कार्रवाई

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

खैरागढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को खैरागढ़ में जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कांडे को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। जमीन संबंधी कार्य के लिए रकम की मांग करने पर यह कार्रवाई की गई। कांडे को कलेक्टर कार्यालय से ही हिरासत में लिया गया।

शिकायत के बाद बिछाया गया जाल

ग्राम डोकरा भाटा निवासी भागचंद कुर्रे ने एसीबी को शिकायत दी थी कि पटवारी कांडे ने भूमि संबंधी कार्य निपटाने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी। बाद में बातचीत के बाद राशि 9 हजार रुपये पर तय हुई।

कलेक्टर कार्यालय से हुई गिरफ्तारी

एसीबी की टीम ने पूर्व नियोजित योजना के तहत बुधवार को कार्रवाई की। भागचंद ने तय रकम कांडे को पटवारी कार्यालय में सौंप दी। रुपये लेने के बाद कांडे सीधे कलेक्टर कार्यालय में आयोजित एक बैठक में पहुंचे। इसी दौरान एसीबी टीम ने उन्हें पकड़ लिया और रिश्वत की रकम बरामद की।

संघ की छवि पर धब्बा

धर्मेंद्र कांडे की गिरफ्तारी से प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर ही नहीं बल्कि पटवारी संघ की साख पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि वह जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष थे और यह संगठन सरकारी कर्मचारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता से काम करने की सीख देने का दावा करता रहा है।


Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)