एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल को मिला अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ का पूर्ण समर्थन

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बलरामपुर/छत्तीसगढ़:प्रदेशभर में चल रहे एनएचएम कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल को अब व्यापक समर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। कहा है कि पढ़े लिखे कर्मचारियों के अधिकारों का हनन बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।

प्रदेश संगठन सचिव फार्मासिस्ट सुरेंद्र नेताम की अगुवाई में बलरामपुर जिले में एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एनएचएम कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन जताया। इस दौरान संगठन के सभी पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कर्मचारियों की सभी जायज़ माँगों को पूरा करने तक संघर्ष में उनका सहयोग जारी रहेगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी संतोष यादव ने कहा कि अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़, प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उनकी मांगों के समर्थन में हर स्तर पर सहयोग करेगी।

वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रभारी सुश्री वन्दना देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश एन.एच.एम. कर्मचारी संघ, अपनी समस्याओं एवं लंबित मांगों को लेकर विगत कई वर्षों से संघर्षरत हैं। कर्मचारियों के नियमितीकरण, सेवा सुरक्षा, वेतनमान , कैडर एवं अन्य सुविधाओं के अभाव में प्रदेशभर के एन.एच.एम. कर्मचारी मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक संकट से जूझ रहे हैं। उपरोक्त मांगों पर अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है, जिसके कारण प्रदेशभर के एन.एच.एम. कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को विवश हुए हैं। उक्त मांगो को लेकर हो रही आंदोलन में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व फार्मासिस्ट ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है हम सब NHM कर्मचारियों के साथ खड़े है ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश एन.एच.एम. कर्मचारी संघ
जिला इकाई नारायणपुर, जिला – नारायणपुर (छ.ग.)
रजि. नंबर : 9933

जानिए क्या है माँगें :

1. संविलियन एवं स्थायीकरण

2. पब्लिक हेल्थ कैडर की सीमांकन

3. ग्रेड पे निर्धारण

4. न्यूनतम 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि

5. कार्य मूल्यांकन (CR) व्यवस्था में पारदर्शिता

6. नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण

7. अनुकंपा नियुक्ति

8. मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा

9. स्थानांतरण नीति

10. न्यूनतम 10 लाख तक कैशलेस चिकित्सा बीमा सुविधा

11. कैडर रणनीति देना

हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ना शुरू हो गया है और कर्मचारी संघ ने सरकार से शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की है साथ ही विनम्र आग्रह है कि कर्मचारियों की जायज़ मांगों पर शीघ्र निर्णय लेकर उन्हें राहत प्रदान करें, ताकि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं सामान्य हो सकें।

Share This Article