नाहन। जिला सिरमौर के राजगढ़ मंडल के सनौरा नेरीपुल छैला सड़क मार्ग पर रविवार शाम को एक और हादसा हो गया। हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन डिपो की बस नंबर HP63-9865 पर नेरीपुल के समीप बगैरना में पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर सीधा बस के अंदर जा पहुंचा।
HRTC की बस पर पहाड़ से गिरा बड़ा पत्थर, ड्राइवर समेत तीन लोग घायल
