रायपुर में युवक की बेरहमी से हत्या, शव को दलदल में फेंका गया — दो सगे भाई समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक युवक की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। 19 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे, भवानी नगर निवासी सुनील राव की लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई और शव को पास के दलदल में फेंक दिया गया। इस जघन्य वारदात में पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं।

पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह:

मृतक सुनील राव के पिता ललित राव की शिकायत पर दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, सुनील का मोहल्ले के ओम प्रकाश यादव और राहुल यादव से लंबे समय से विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन दोनों भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले सुनील से गाली-गलौज की और फिर रॉड और कुल्हाड़ी से उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी शव को पास की दलदली जगह में फेंककर फरार हो गए थे।

पुलिस कार्रवाई:

घटना के कुछ घंटों के भीतर मुख्य आरोपी ओम प्रकाश यादव और राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूलते हुए कहा कि सुनील का बार-बार उनके घर आना उन्हें पसंद नहीं था और इससे पहले भी झगड़े हो चुके थे। इस बार बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने उसकी हत्या कर दी।

फरार चल रहे अन्य चार आरोपी —

शिवनारायण यादव,
* शिवा यादव,
* तरुण यादव,
* अरुण यादव

को भी बुधवार (6 अगस्त) को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों पर लगी धाराएं:

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की निम्नलिखित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है:

धारा 302 – हत्या

धारा 201 – सबूत मिटाने की कोशिश

धारा 120(B) – आपराधिक साजिश

धारा 34 – समान उद्देश्य से किया गया अपराध

सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

आगे की जांच जारी:

पुलिस अब इस मामले में घटना में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल डेटा, CCTV फुटेज, और अन्य सबूतों को जुटाने में लगी हुई है। साथ ही, इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इस मामले में और लोग भी शामिल थे या किसी ने बाहर से उकसाया।

Share This Article