रायपुर के बिरगांव क्षेत्र में आज इतिहास रचते हुए पहली बार भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। बजरंग दल बंजारी प्रखंड की अगुवाई में निकली इस धार्मिक यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ बिरगांव स्थित ऐतिहासिक सीतला तालाब से हुआ, जो लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय कर व्यास तालाब स्थित प्राचीन शिव मंदिर में संपन्न हुई।
यात्रा के दौरान “बोल बम” और “हर-हर महादेव” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालु कंधों पर कावड़ लिए पैदल चलते हुए शिव मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस आयोजन में दुर्गा वाहिनी की महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी कर अपनी आस्था का परिचय दिया।
व्यास तालाब की सफाई को लेकर जताई चिंता
कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल के पदाधिकारियों ने व्यास तालाब की साफ-सफाई को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि तालाब के किनारे स्थित मांस और मछली की दुकानों से फैलने वाली गंदगी धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचा रही है। संगठन ने नगर निगम से तालाब की नियमित सफाई और अवैध दुकानों पर कार्रवाई की मांग की।
संगठन के पदाधिकारी रहे उपस्थित
कावड़ यात्रा में बजरंग दल के जिला मंत्री रमण नायडू, अभिषेक सिंह, बंजारी प्रखंड सह मंत्री मोनू साहू, सह संयोजक वीरेन्द्र विश्वकर्मा, अविनाश कुर्रे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। पूरी यात्रा शांतिपूर्ण और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुई, जिससे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा।