*मरही माता मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा और अन्य समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई*

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मरही माता मंदिर के पास युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद एसपी ने वहां सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्थ करने के लिए अधिकारियों और मंदिर समिति की बैठक ली

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के भनवारटंक मरही माता मंदिर में हाल ही में एक युवक की हत्या कर दी गई थी.

जिसके बाद आज एसपी ने वहां सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्थ करने के लिए अधिकारियों और मंदिर समिति की बैठक ली

बैठक के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने 20 सदस्यीय मंदिर रक्षा समिति का गठन किया है, जो मंदिर में आने वाले असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस की मदद करेंगे.

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बुधवार को मंदिर प्रांगण में मरही माता मंदिर समिति, क्षेत्र के लोगों, विभागीय अधिकारियों, राजस्व के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली.

मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा और अन्य समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.

मंदिर समिति प्रबंधन ने बताया कि रविवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की बहुत भीड़ होती है. दर्शन करने आए लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाते है.

इस बीच कुछ शरारती तत्व शराब का सेवन कर आपस में विवाद करते हैं, जिसके लिए उन्हें पुलिस बल की आवश्यकता है.

शराब के सेवन पर लगा प्रतिबंध

समिति प्रबंधन की मांग पर पुलिस अधीक्षक ने रविवार को पुलिस बल उपलब्ध कराने एसडीओपी कोटा और चौकी प्रभारी बेलगहना को निर्देश दिया है.

इसके साथ ही तात्कालिक रूप से बेहतर और संख्यात्मक बल भी समय-समय पर लगाने को कहा है.

वहीं अवैध शराब और सार्वजनिक रूप से शराब सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Share This Article