*प्रदेश कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग ने की जिला पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, देखें सूची*

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

*प्रदेश: अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग ने की जिला पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, देखें सूची*

रायपुर। अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस प्रदेश के प्रभारी खुर्शीद अहमद, सह प्रभारी दिनेश कुमार ने जिला पर्यवेक्षकों की सूची जारी की है.

देखें किसे कहां मिली जगह

महासमुंद राकेश वर्मा, मुंगेली रामशरण यादव, जांजगीर-चांपा इंदर साव, गरियाबंद परमेश्वर यदु, बिलासपुर लक्ष्मी साहू, कोरबा शीत श्रीवास

और मोहम्मद इमरान, कोरिया (बैकुंठपुर) श्याम सुंदर सोनी, कवर्धा मोतीलाल साहू और धरमवीर सिंह, नारायणपुर सतीश साहू, कोंडागांव जितेन्दर यादव, कांकेर गोविंद साहू, धमतरी राजेन्द्र ताम्रकार, दंतेवाड़ा कमल सेठिया, सुकमा हरीश साहू, बीजापुर मुकुन्द सिंह, जशपुर नन्हेलाल गुप्ता, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही भुनेश्वर यादव, बालोद सुदेश देशमुख है.

Share This Article