बिलासपुर। खूंटाघाट डेम से आज मगरमच्छ का बच्चा अचानक नहर के किनारे बाहर निकल गया, जिसको देखकर पर्यटक एवम् आसपास के लोग और दुकान वाले काफी भयभीत हो गए
जिसके बाद वहां के गार्ड और दुकानदारों की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित खारंग जलाशय में छोड़ा गया। गौरतलब है कि खूंटाघाट जलाशय में बड़ी संख्या में मगरमच्छ है, जो अचानक डेम से बाहर भी आ जाते है, कई बार तो सड़को तक पहुँच जाते है, जिन्हें वन विभाग द्वारा और ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू किया जाता है।