बलरामपुर जिले के राजपुर में हार्डवेयर व्यवसायी के गोदाम में नकली धान बीज पैकिंग की सूचना पर प्रशासनिक एवं कृषि अमले ने छापा मारा। छापे के बाद दुकान का संचालक दुकान व घर बंद कर भाग निकला।
जानकारी के मुताबिक, राजपुर के हार्डवेयर व्यवसायी राजकुमार अग्रवाल द्वारा गोदाम में नकली धान बीज की पैकिंग करने एवं बेचने की सूचना प्रशासनिक अमले को मिली थी। सूचना पर शनिवार देर शाम राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर, तहसीलदार पूनम रश्मि तिग्गा के साथ डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर एवं राजपुर के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची।
गोदाम में पैक किया जा रहा था नकली धान बीज
रातभर पुलिस का पहरा, सुबह हो सकी जांच जांच टीम को देखकर राजकुमार अग्रवाल दुकान एवं गोदाम बंद कर भाग निकला। उसने फोन भी बंद कर दिया। घरवालों ने दुकान एवं गोदाम नहीं खोला तो एसडीएम ने पूरे घर एवं गोदाम को सील कर दिया एवं पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया गया। पुलिस टीम रात भर गोदाम के बाहर पहरा देती रही।
सोमवार सुबह व्यवसायी की पत्नी अंजू अग्रवाल ने घर खोलने के लिए संपर्क किया। पुलिस ने दुकान एवं घरों को खोला एवं व्यवसायी के गोदाम की जांच की।
नकली धान बीज पैकिंग का सामान जब्त जांच में 255 बोरा धान बीज, 93 नग प्लास्टिक बोरी में हायर कंपनी के नाम से धान बीज, हायर कंपनी के नाम से बिना सील किया गया हुआ 42 बोरी धान, एक पैकिंग मशीन, 1 तौल मशीन जब्त किया गया है।
प्रशासनिक टीम ने मौके पर प्रतिवेदन तैयार किया एवं जांच प्रतिवेदन कलेक्टर बलरामपुर को भेजा जा रहा है। आशंका है कि व्यवसायी द्वारा बड़ी मात्रा में धान बीज तैयार कर बिक्री के लिए भेजा गया है।
नकली बीज व खाद की बिक्री पर होगी एफआईआर डायरेक्टर एग्रीकल्चर ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर नकली बीज एवं खाद की बिक्री पर सीधे एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। इस मामले में भी व्यवसायी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है।