छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने 1 से 7 जून 2025 तक सघन अभियान चलाया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 44 जगहों पर छापेमारी कर 44 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 503 लीटर महुआ, देसी, और विदेशी शराब जब्त की गई। पुलिस ने महिला समितियों के सहयोग से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में यह कार्रवाई की।
कोतवाली और चक्रधर नगर में सबसे ज्यादा कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, सबसे अधिक अवैध शराब की बिक्री कोतवाली थाना क्षेत्र में हो रही थी, जहां 8 जगहों पर दबिश देकर तस्करों को पकड़ा गया। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में 7 स्थानों पर कार्रवाई की गई। अन्य थाना क्षेत्रों में भी अभियान जोर-शोर से चला, जिसमें खरसिया (5), कोतरा रोड (4), पुसौर (2), जूटमिल (5), तमनार (2), पूंजीपथरा (3), खरसिया चौकी (1), छाल (5), धरमजयगढ़ (1), और घरघोड़ा (1) में प्रकरण दर्ज किए गए।
ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ शराब पर विशेष फोकस
शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। कोतरा रोड थाना क्षेत्र में महिला समितियों की सूचना पर छापेमारी की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब जब्त की गई और महुआ पास को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई स्थानीय समुदाय के सहयोग से और प्रभावी रही।
लगातार जारी रहेगा अभियान
डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पुलिस को जैसे ही सूचना मिलती है, तत्काल कार्रवाई की जा रही है। 1 से 7 जून तक चले अभियान में 44 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 503 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। उन्होंने कहा कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी चलाए जाएंगे।
पुलिस की अपील
रायगढ़ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब की बिक्री या संग्रहण से संबंधित किसी भी जानकारी को पुलिस के साथ साझा करें। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस तरह के अभियानों से न केवल अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा, बल्कि जिले में अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।