राजा की हत्या और सोनम के लापता होने की जांच पर कई सवाल

Babita Sharma
4 Min Read

खड़े हो रहे हैं। इंदौर में रहने वाले सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने अमर उजाला के साथ बातचीत की है, जिसमें उन्होंने पुलिस जांच पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाए हैं।


देवी सिंह रघुवंशी के सवाल:

  • कचरे का अंबार और शव दबाने की साजिश: देवी सिंह रघुवंशी ने सबसे बड़ा सवाल उठाया है कि राजा का शव जिस जगह मिला, आखिर वहां तीन ट्रक कचरा कौन डाल गया? उनका आरोप है कि यह शव को कचरे के नीचे दबाने की साजिश हो सकती है और शिलांग पुलिस को इसका जवाब खोजना चाहिए।
  • कमरे में रखा सामान नाले के पास कैसे मिला? सोनम के पिता ने होटल प्रबंधन और पुलिस पर सांठगांठ का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि होटल वाले दो दिन तक कहते रहे कि सारा सामान कमरे में है, लेकिन फिर पुलिस ने बताया कि सामान रात 11 बजे नाले के पास से मिला। उन्होंने सवाल किया है कि जो सामान दो दिन तक कमरे में रहा, वह तीसरे दिन नाले के पास कैसे पहुंचा और उसे वहां कौन ले गया? साथ ही, उन्होंने सवाल उठाया है कि जो पुलिसकर्मी शाम 6 बजे ही जांच बंद करके जंगल में जाने से मना कर रहे थे, वे रात 11 बजे नाले के पास क्या कर रहे थे जहां उन्हें सामान मिला।
  • गैंग को नए हथियार की जरूरत क्या थी? पुलिस के दावे कि राजा की हत्या गैंग ने एक नए हथियार (पेड़ काटने वाले) से की, पर भी देवी सिंह ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि गैंग के पास आमतौर पर पिस्तौल और चाकू जैसे हथियार होते हैं। गैंग नए हथियार क्यों खरीदेगा और अगर खरीदा भी, तो उसे फेंककर क्यों चला जाएगा? उनका मानना है कि यह हथियार किसी स्थानीय व्यक्ति ने खरीदा होगा।
  • तीन मोबाइल फोन कहां हैं? सोनम के पिता ने सवाल किया है कि सोनम और राजा के पास जो तीन मोबाइल फोन थे, वे कहां हैं? उनका मानना है कि ये मोबाइल फोन स्कूटी वाले के पास होने चाहिए। उन्होंने स्कूटी को बिना जांच के ही किराए पर देने वाले को सौंप देने पर भी सवाल उठाए हैं, और स्कूटी किराए पर लेने-देने की शर्तों, जमानत और जमा राशि के बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही, उन्होंने स्कूटी की चाबी लगी होने पर भी डिक्की न खोले जाने पर सवाल उठाया है।
    इन सभी सवालों के मद्देनजर, देवी सिंह रघुवंशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
    राजा के भाई ने भी उठाए सवाल, मेघालय सरकार से मांगा सहयोग:
    राजा का शव मिलने के बाद सोनम की तलाश में जुटे राजा रघुवंशी के भाई विपुल रघुवंशी ने भी पुलिस जांच और कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। वे पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने मेघालय सरकार से सहयोग की मांग की है। विपुल रघुवंशी ने कहा है कि उन्हें मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों से अच्छा समर्थन मिल रहा है, लेकिन वे चाहते हैं कि मेघालय सरकार इस मामले में थोड़ा बेहतर सहयोग करे। उनका आरोप है कि वहां पुलिस प्रशासन ठीक से काम नहीं कर रहा है और वे घटनास्थल के 50 फीट के दायरे में ही तलाशी ले रहे हैं। उन्होंने प्रसारित हो रहे सीसीटीवी फुटेज (राजा और सोनम के अंतिम ज्ञात ठिकाने की) को भी संदिग्ध बताया है।
Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश