धमतरी : सरकारी जमीन के फर्जी नामांतरण का खुलासा

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

धमतरी, 4 जून 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड क्षेत्र में नारदा गांव की 10 एकड़ शासकीय जमीन के फर्जी नामांतरण का मामला सामने आया है।

फर्जी नामांतरण का खुलासा

2022 में इस सरकारी जमीन को एक बाहरी व्यक्ति, मुकेश दंबानी, के नाम पर गलत तरीके से दर्ज कर दिया गया। जब यह व्यक्ति जमीन देखने नारदा गांव पहुंचा, तब ग्रामीणों को इस फर्जीवाड़े का पता चला। भूमि अभिलेखों की जांच से साफ हुआ कि यह जमीन सरकारी है।

ग्रामीणों का विरोध और जमीन की वापसी

ग्रामीणों के कड़े विरोध के बाद यह जमीन गांव के नाम वापस कर दी गई। पिछले दो साल से ग्रामीण इस शासकीय जमीन को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन फर्जी नामांतरण के जिम्मेदार व्यक्तियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों की मांग: दोषियों पर सख्त कार्रवाई

न्याय की मांग को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। मगरलोड की जनपद सदस्य सुलोचना प्रेमानंद साहू ने कहा कि मुकेश दंबानी का नारदा गांव से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि जमीन का नामांतरण और फिर शासकीय घोषित होने के बावजूद भूमि अभिलेख (B1) अपडेट नहीं किए गए, जो बड़े घपले की ओर इशारा करता है। ग्रामीणों ने तहसीलदार और पटवारी सहित जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कलेक्टर का आश्वासन: होगी एडीएम स्तर की जांच

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम स्तर पर जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सभी दस्तावेजों की गहन जांच होगी और गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)