महाकुंभ की रूपरेखा तैयार, सौंपी गई जिम्मेदारी
प्रदेश देवांगन कल्याण समाज छत्तीसगढ़ पं. 2338, का कार्यकारिणी बैठक आज संपन्न हुआ, जिसमें आगामी 01 जून को होने वाली देवांगन महाकुंभ का रूपरेखा तैयार की गई।
आपको बता दें कि आगामी 01 जून दिन रविवार को होने वाली देवांगन समाज के सामाजिक आस्था का महासंगम “महाकुंभ” का भव्य आयोजन राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया जा रहा है । इस महाकुंभ में प्रदेश भर के देवांगन परिवार शामिल होंगे. वहीं इस महाकुंभ में प्रदेश के मुख्या मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन छत्तीसगढ़ शासन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित राजधानी व प्रदेश के तमाम राजनैतिक हस्तियां भी शामिल होंगे. आज प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा रायपुर में प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह प्रचार रथ रायपुर के हर गाली मोहल्लो में जाकर देवांगन समाज में लोगो के बिच अलख जगाने का कार्य करेगा और सभी को कार्यक्रम में शामिल होने हेतू प्रचार प्रसार करेगा। कार्यक्रम की रूपरेखा आज कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों और मातृशक्ति के समक्ष तैयार की गई। जिसमें सभी कार्यकारिणी सदस्यों व पदाधिकारियों और समस्त जिला संगठन को महाकुंभ में समस्त प्रकार की व्यवस्था की निम्नलिखित जिम्मेदारी सौंपी गई।
(1)रजिस्ट्रेशन (पंजीयन)*
प्रभारी – श्रीमती किरण देवांगन
सहप्रभारी – श्रीमती- अनिता देवांगन
- ब्राम्हण पारा – श्रीमती दुर्गा देवांगन
- लाखे नगर – श्रीमती बबीता देवांगन
- टिकरापारा लक्ष्मी देवांगन
- रायपुरा –देवश्री देवांगन
- पंडरी–राजकुमारी देवांगन
 के सांथ में
 बेमेतरा जिला देवांगन समाज, दुर्ग जिला देवांगन समाज और कोरबा जिला देवांगन समाज इस व्यवस्था के प्रभारी होंगे
 (2) भोजन व्यवस्था- प्रभारी
- टिकरापारा – भूपेन्द्र देवांगन (प्रभारी)
- रामशरण (सहप्रभारी)
- भगत राज देवोगन (सहप्रभारी)
 सांथ में
 धमतरी जिला देवांगन समाज बिलासपुर जिला देवांगन समाज इस व्यवस्था के प्रभारी होंगे
 (3) मुख्य द्वार में तिलक एवं बैच लगाना, फूल (अतिथियों केलिए)
- रायपुर राज देवांगन समाज प्रभारी श्रीमती रुखमनी देवांगन एवं टीम और गरियाबंद जिला देवांगन समाज और शक्ति जिला देवांगन समाज इस व्यवस्था के प्रभारी होंगे
 (4) स्टॉल व्यवस्था
- ब्राम्हण पारा मडल
 प्रभारी श्री विनोद देवांगन
 चाम्पा जांजगीर और बिलाईगढ़ सारंगढ़ जिला देवांगन समाज इस व्यवस्था के प्रभारी होंगे
 (5)पेयजल व्यवस्था
 (लाखे नगर मंडल)
 प्रभारी – श्री संतोष देवांगन
 के सांथ में
 मोहला मानपुर जिला देवांगन और मुंगेली जिला इस व्यवस्था के प्रभारी होंगे
 (6) पार्किंग व्यवस्था – प्रभारी में श्री पित्तु देवांगन प्रभारी),
 (7)LED / साउंड ध्वनि विस्तारक यंत्र । कैमरा / विडियो लाईट जनरेटर
 प्रभारी – श्री मनोहर देवांगन (युवा प्रदेश अध्यक्ष)
 एवं कांकेर जिला देवांगन समाज
 नारायणपुर जिला देवांगन समाज
 बीजापुर जिला देवांगन समाज इस व्यवस्था के प्रभारी होंगे
 (8)रसीद काउन्टर*
 प्रभारी – श्री चन्द्रिका प्रसाद देवांगन एवं टीम
 (9)सम्मान समारोह शॉल गमछा मोमेंटो और प्रमाण पत्र*
 प्रभारी – श्रीमती सीता देवांगन
 श्रीमती सुमन देवांगन एवं टीम
 सांथ में
 कोंडागांव जिला देवांगन समाज
 बस्तर जिला देवांगन समाज
 दंतेवादा जिला देवांगन समाज इस व्यवस्था के प्रभारी होंगे
 (10)आतिशबाजी | ढोल नगाड़ा*
 प्रभारी – श्री – बलराम देवांगन
 एवं राजनांदगाव जिला देवांगन समाज
 (11)स्वास्थ्य सेवा*
 प्रभारी = डॉ. अश्विनी देवांगन हरिहर देवांगन
 छुईखदान जिला देवांगन समाज
 (12)मंच संचालन -*
 मुकेश देवांगन / श्रीमती दुर्गा देवांगन / मनोहर देवांगन
 (13)अतिथि सम्मान* –
 प्रदेश अध्यक्ष एवं पूरी टीम
 एवं समस्त जिला अध्यक्ष
 (14)माता परमेश्वरी की पूजा आराधना*
 समस्त संरक्षक, सलाहकार कार्यकरिणी एवं कबीरधाम जिला देवांगन समाज इस व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे
 (15)फ्लैक्स, फोटो, प्रेसवार्ता, विज्ञापन*
 प्रभारी – प्रदीप देवांगन, रवि देवांगन एवं रायपुर जिला देवांगन समाज
 (16)अतिथियों का गेट में तिलक लगाकर स्वागत कर पुष्प वर्षा*
 श्रीमती अनिता देवांगन व उनकी टीम एवं बालोद जिला देवांगन समाज और महासमुंद जिला देवांगन समाज इस व्यवस्था के प्रभारी होंगे
 साथ ही 29 मई को रायपुर स्थित प्रेस क्लब मोतिबाग रायपुर में पत्रकार वार्ता/प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है जहां क्षेत्र के पत्रकारों से महाकुंभ को लेकर चर्चा की जाएगी।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, महासचिव मुकेश देवांगन, कोषाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद देवांगन,संगठन मंत्री रवि देवांगन प्रदेश महिलाध्यक्ष श्रीमती किरण देवांगन, युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोहर देवांगन, पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन जी, संरक्षक दीपचंद देवांगन, ईश्वर देवांगन, मेघनाथ देवांगन, उपाध्याय पोषण लाल देवांगन, महेंद्र देवांगन, सलाहकार भूपेंद्र देवांगन, रामकुमार देवांगन, श्रीमती शकुंतला, लक्ष्मीचंद देवांगन, प्रवक्ता सत्यनारायण देवांगन, श्रीमती दुर्गा देवांगन, जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता देवांगन सहित 118 सदस्यगण उपस्थित रहे।
प्रदीप देवांगन
अध्यक्ष
मुकेश देवांगन
महासचिव
प्रदेश देवांगन कल्याण समाज 2338



 
			 
                                