अमर शहीद मनु लाल सूर्यवंशी जीके नाम पर बनने वाले भव्य प्रवेश द्वार का भूमि पूजन

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

अमर शहीद वीर मन्नूलाल सूर्यवंशी अमर रहे,अमर रहे ,,

सवितर्क न्यूज, राकेश खरे

अमर शहीद मनु लाल सूर्यवंशी जीके नाम पर बनने वाले भव्य प्रवेश द्वार का भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम ग्राम पंचायत धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर ₹300000 का भव्य प्रवेश द्वार अमर शहीद मनु लाल सूर्यवंशी जी के नाम पर बनाया जाएगा।

चबूतरा निर्माण अमर शहीद जी के नाम पर बनाया जाएगा ।इस अवसर पर रमतला स्कूल प्रांगण में भी पुराने जर्जर स्कूल को तोड़कर नया निर्माणाधीन स्कूल बनाया गया है जिनका फिता काटकर सांसद जी एवं विधायक जी ने शुभारंभ किया ।

मुख्य अभ्यागत बिलासपुर सांसद आदरणीय अरुण साव जी बेलतरा क्षेत्र के विधायक सम्मानीय रजनीश सिंह जी जनपद के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह

चंद्र प्रकाश सूर्य जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सक्रिय नेता राजेंद्र साहू जी शाखन दरवे जी महासचिव ,राजेश सूर्यवंशी जी

जिलापंचायत राकेश सूर्यवंशी लव कुमार सूर्या महामंत्री योगेश बोले जी रमतला के सरपंच संतोष सूर्यवंशी जी मंडल अध्यक्ष श्याम सारथी जी मंडल अध्यक्ष हरबंस कस्तूरिया गांव के प् प्रमुख गढ़ एवं गांव के सभी सम्मानीय गण उपस्थित रहे।

Share This Article