रायपुर -छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है और अगले पांच दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज हवा और बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 अप्रैल को प्रदेश के मध्य और उत्तरी पश्चिमी (जिलों में कहीं-कहीं बारिश रिकॉर्ड की गई है।
छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें,
प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले कुछ दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं रायपुर में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज हुआ
कहां कितनी हुई बारिश
जगदलपुर 5, बकावंड 3, करपावंड 2, कुनकुरी 2, मुंगेली 2, खरसिया 2, चांपा 2, रायगढ़ 1, पेंड्रा रोड 1, जांजगीर 1, धमतरी 1, अकलतरा 1 आदि स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।
किसलिए बदल रहा मौसम
वर्तमान में एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। जो कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से आंतरिक कर्नाटक तक फैला हुआ है। उत्तर-दक्षिण दिशा में भी सक्रिय है। यह समुद्र तल से करीब 1.5 किलोमीटर तक विस्तारित है। इसी के साथ ही उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के ऊपर भी एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है।