बिलासपुर, 27 अप्रैल 2025: बिलासपुर के तिफरा हाईटेक बस स्टैंड पर नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। रविवार सुबह शुरू हुए अभियान में निगम के अतिक्रमण निवारण दस्ते ने 67 अवैध दुकानों को ढहा दिया। इनमें भोजनालय, फल, और चाय-नाश्ते की दुकानें शामिल थीं। कार्रवाई से बस स्टैंड की सड़क अब पूरी तरह बाधामुक्त हो गई है।
क्यों हुई कार्रवाई?
जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप ने बताया कि यह कार्रवाई बस स्टैंड सुधार कार्यक्रम का हिस्सा है। दुकानदारों ने नालियों और आवागमन मार्ग पर अवैध कब्जा कर रखा था, जिससे वाहनों की आवाजाही में भारी परेशानी हो रही थी। तिफरा बस स्टैंड पहले CSIDC (छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के अधीन था, लेकिन 26 अप्रैल 2022 को इसका प्रबंधन नगर निगम को सौंपा गया।

विरोध के बीच कार्रवाई
- टीम: अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा, सिरगिट्टी TI रजनीश सिंह, और तिफरा जोन कार्यालय का स्टाफ कार्रवाई में शामिल रहा।
- विरोध: दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
- परिणाम: सभी अवैध कब्जे हटाए गए, जिससे बस स्टैंड पर यातायात सुगम हो गया।
कानूनी पृष्ठभूमि
- 2022 में CSIDC ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया था।
- दुकानदारों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद कोर्ट ने अभ्यावेदन पर विचार कर उचित कार्रवाई के आदेश दिए।
- 8 दुकानदारों ने अभ्यावेदन दिया, जिनका निराकरण करने के बाद निगम ने सभी अवैध कब्जे हटाए।
क्या होगा आगे?

नगर निगम ने स्पष्ट किया कि बस स्टैंड को व्यवस्थित और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। जोन कमिश्नर ने कहा कि अवैध अतिक्रमण से यात्री और वाहन चालक परेशान थे, और अब सुधार से बस स्टैंड की स्थिति बेहतर होगी।
यह कार्रवाई तिफरा बस स्टैंड को यात्री-सुलभ और व्यवस्थित बनाने की दिशा में नगर निगम का बड़ा कदम है।