छठी कार्यक्रम में महिला से जबरन बलात्कार करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

विवेक देशमुख मस्तूरी

बिलासपुर । छठी कार्यक्रम में पहुंची महिला से जबरन बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस संबंध में मस्तूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय पीड़िता अपने गाँव खैरा में अपने रिश्तेदार के छठे कार्यक्रम में आई थी, इसी दौरान आरोपी भी छठी कार्यक्रम में पहुंचा था घटना 09 जनवरी की रात 09.00 बजे की है महिला को देख आरोपी की नीयत बिगड़ गई और उसने पीड़िता का हाथ पकड़कर घर के पीछे बड़ी में ले गया जहाँ उसमे साथ जबरन बलात्कार किया पीड़िता की तबीयत खराब होने के कारण, वह अपने गाँव तिल्दा रायपुर चली गई , स्वस्थ्य होने पर उसने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई, जैसे ही आरोपी को महिला पुलिस में शिकायत करने की जानकारी हुई आरोपी फरार हो गया। जिसे मस्तूरी थाना प्रभारी श्री एसपी चतुर्वेदी व विवेचक सीएस नेताम व अधीनस्थ कर्मचारियों की मदद से, मुक्ताम को रात में 15.02.2021 को ग्राम कौड़िया थाना सीपत से गिरफ्तार कर लिया जिसे माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड में पेश किया गया जहाँ से अभियुक्त को माननीय न्यायालय ने जेल भेज दिया।

आरोपी लक्ष्मी प्रसाद यादव उर्फ बागदेव पिता अनवबी यादव, उम्र 30, निवासी खैरा थाना, जिला बिलासपुर, की गिरफ्तारी में थाना मस्तूरी के एचएस पटेल, आर 562 मिथिलेश सोनी, आर। 964 कमलेश्वर शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share this Article