आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  छटन में संकुल सेवानिवृत शिक्षकों का संकुल स्तरीय विदाई समारोह

Jagdish Dewangan
3 Min Read

आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  छटन में संकुल सेवानिवृत शिक्षकों का संकुल स्तरीय विदाई समारोह एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गयाl मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा किया गयाl कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ए. ड़ी अंचल नेबताया कि सेवाकाल पूर्ण होने के बाद सेवानिवृत होना हमारे शासन का नियम है और विदाई समारोह का आयोजन करना हमारे संस्था का धर्म है l विदाई में सुख एवं दुख जुड़ा ही रहता हैl श्री एन डी कुर्रे सेवानिवृत प्राचार्यने अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया कि छात्रों के बीच अध्ययन अध्यापन करना सुखद अनुभव रहा हैl व्याख्याता खेदु रामभास्कर ने बताया कि संकुल में हमारा सम्मान होना यह हमारे लिए एक सुखद विषय रहा हैl व्यायाम शिक्षक राम भजन देवांगन ने बताया कि छात्रों को खेलकूद के माध्यम से राष्ट्रीय राज्य स्तर तक सम्मान दिलाना मेरे जीवन का महत्वपूर्ण पहलू रहा हैl व्याख्याता के. पी. डा हीरेने बताया कि विद्यालय में कक्षा में जाकर छात्रों के बीच में अध्ययन अध्यापन करना मेरे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा हैl दयालुदास मानिकपुरी ने बताया कि लिपिक केरूप में कार्य करना,,मेरे जीवन के लिए सुखद रहा है llऔर आज इस विदाई के अवसर पर मैं सभी से यही आग्रह करूंगा कि छात्रों के जीवन उज्जवल भविष्य के लिए काम करते रहेंl अतिथियों को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया शिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया ले इस अवसर पर सरपंच लुमेश सप्रे, सरपंच प्रतिनिधि कुमंत साहू सूर्यकांत उपाध्याय, बी आरसीसी नंदराम मरकाम, cacरामेश्वर साहू, cac उमाकांत मिरी, मी रकंठ साहू ,,अमीन सोनवानी सुषमा गुप्ता ,,ओमप्रकाश साहू,,बलदाऊ साहू ,,झमेश् पटेल ,, जय सिंहमरकाम,,,ज्योति सिंह सुषमा गुप्ता राजकुमारी बंजारे लक्ष्मी नारायण जोशी कमल सिन्हा,रामेश्वर राव ,,संतोष कुमार,,अंजू राम सप्रे,,हुलासी राम साहू,, हेमचंद बार मते, अशोक सियारे,, लालाराम घृत लहरे,, चैतराम सप्रे, , उपसरपंच गणेश सोनकर, , देवेंद्र सप्रे सेवक राम साहू तितली बुनकर हित गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहेl कार्यक्रम का संचालन मोहन उपाध्यायद्वारा किया गया।

Share This Article