भारतीय युवा कांग्रेस चुनावों की घोषणा: अब ब्लॉक अध्यक्ष का चयन भी प्रत्यक्ष मतदान से

Babita Sharma
2 Min Read

रायपुर | 21 अप्रैल 2025: भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) ने आगामी संगठनात्मक चुनावों की घोषणा करते हुए एक बड़ा बदलाव किया है। इस बार ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव भी प्रत्यक्ष मतदान के माध्यम से किया जाएगा, जिससे युवाओं की भागीदारी को और मजबूत बनाया जा सके।

27 अप्रैल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत 27 अप्रैल से की जाएगी, जहां 18 से 35 वर्ष की आयु वाले युवा ही नामांकन कर सकेंगे। आयु की गणना नामांकन की अंतिम तिथि 6 मई के आधार पर की जाएगी।

दावा-आपत्ति की प्रक्रिया 28 अप्रैल से 7 मई तक चलेगी और 9 मई तक उसका निराकरण किया जाएगा। उम्मीदवारों की अंतिम सूची 11 मई को जारी की जाएगी।

मतदान अब मोबाइल एप के माध्यम से

पूरी चुनाव प्रक्रिया डिजिटल और पारदर्शी होगी। मतदान IYC के आधिकारिक ऐप के जरिए किया जाएगा। सदस्यता लेने वाले प्रत्येक युवा को 6 वोट डालने का अधिकार होगा।

मतदान में भाग लेने के लिए सदस्यता अनिवार्य है और उम्र की पुष्टि के लिए शैक्षणिक अंकसूची (मार्कशीट) मान्य दस्तावेज मानी जाएगी।

युवाओं को तकनीकी जानकारी भी दी गई

सोमवार को कांग्रेस कार्यालय बस स्टैंड में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईवायसी ऐप के तकनीकी फीचर्स भी कार्यकर्ताओं को समझाए गए।

कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर सिंह छाबड़ा, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित कामदार, पीयूष ग्वाल, और मनोज चौहान भी उपस्थित रहे।

रलिया ने कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन चर्चा कर चुनाव प्रक्रिया और ऐप उपयोग की विस्तृत जानकारी साझा की।


Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश