जशपुर, छत्तीसगढ़ | 21 अप्रैल 2025: जशपुर जिले में एक शख्स ने अपनी 10वीं पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया। आरोपी ने पत्नी पर चावल, साड़ी और तेल चुराने का आरोप लगाया था। पुलिस ने हत्या के इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जंगल में मिला सड़ा-गला शव
20 अप्रैल को गांव के कोटवार को रोपाक्यारी नाला के पास एक महिला का सड़ा-गला शव दिखा। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया गया कि मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि महिला की मौत सिर पर भारी वस्तु से वार के कारण हुई है।
हत्या में पति ढुलू राम का नाम सामने आया
पुलिस जांच में मृतका की पहचान बसंती बाई, निवासी महुआपानी के रूप में हुई, जो ढुलू राम (45 वर्ष) की 10वीं पत्नी थी।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि घटना से पहले बसंती को आखिरी बार अपने पति के साथ देखा गया था। संदेह के आधार पर ढुलू राम को हिरासत में लिया गया और पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली।
शादी में चुराने का आरोप, और फिर हत्या
ढुलू राम ने बताया कि 17 अप्रैल को वह पत्नी के साथ भतीजे की शादी में गया था। वहां उसकी मां ने बताया कि बसंती चावल, साड़ी और तेल चुराकर घर से ले जा रही थी।
इस पर नशे में धुत ढुलू राम को गुस्सा आया और वह बसंती को पास के जंगल में ले जाकर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वहीं सो गया और सुबह शव को गड्ढे में छिपाकर फरार हो गया।
9 साल में की 10 शादियां
ढुलू राम ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसने पिछले 9 साल में 9 शादियां की हैं, जबकि उसकी पहली पत्नी की मौत दो साल पहले हुई थी। पहली पत्नी से उसके तीन बच्चे हैं – दो बेटे और एक बेटी।
हत्या में इस्तेमाल पत्थर भी बरामद
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।