बालोद: बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर पड़कीभाट गांव के समीप आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। लोहंडीगुड़ा में पदस्थ नायब तहसीलदार खुशबू नेताम की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत सहायता कर अधिकारी को सुरक्षित बाहर निकाला।
तेज रफ्तार और बचाव की कोशिश बनी हादसे का कारण
यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई। अरौद निवासी खुशबू नेताम अपनी मां को बालोद छोड़कर वापस लोहंडीगुड़ा जा रही थीं। रेलवे ओवरब्रिज के नीचे, अचानक सामने आए एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी तेज गति वाली कार अपना नियंत्रण खो बैठी और सड़क के किनारे कीचड़ से भरे गड्ढे में पलट गई।
पानी भरा गड्ढा बना खतरा, ग्रामीणों की तत्परता बनी सुरक्षा कवच
दुर्घटना के समय गड्ढे में पानी भरा हुआ था, जिससे स्थिति और भी खतरनाक हो सकती थी। हालांकि, आसपास मौजूद ग्रामीणों और गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत प्रतिक्रिया दिखाई। उन्होंने बिना किसी देरी के नायब तहसीलदार को पलटी हुई कार से सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया। उनकी इस त्वरित और मानवीय सहायता के कारण खुशबू नेताम को किसी भी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई।
छुट्टी पर थीं नायब तहसीलदार
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, खुशबू नेताम वर्तमान में जगदलपुर के लोहंडीगुड़ा में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। वह अवकाश पर अपने गृहग्राम अरौद आई हुई थीं और वापसी के दौरान यह अप्रिय घटना घट गई। राहगीरों और ग्रामीणों की सतर्कता और मदद ने एक संभावित गंभीर दुर्घटना को टाल दिया।