इंदौर एसटीएफ ने एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर को पकड़कर उसके पास से 4 अवैध पिस्टल, एक एक्स्ट्रा मैगजीन और नकद राशि जब्त की है। जब्त हथियारों की कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई गई है।
एसटीएफ ने आरोपी के अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है, जिसके लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने और हथियार बरामद करने में निरीक्षक ममता कामले, प्रधान आरक्षक जितेंद्र चौहान, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक भूपेंद्र गुप्ता, राजेंद्र सिंह परिहार, आरक्षक विकास भूरिया, विवेक द्विवेदी, सचिन भदौरिया, राहुल रमनवाल और चालक देवेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चौहान, एसटीएफ यूनिट प्रभारी इंदौर के मार्गदर्शन में निरीक्षक ममता कामले के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश का एक हथियार तस्कर बड़वानी से अवैध हथियार खरीदकर इंदौर के रास्ते यूपी ले जाने वाला है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने राजेंद्र नगर बस स्टैंड के पास बिजलपुर गेट के सामने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से चार 32 बोर की पिस्टल, एक मैगजीन और ₹1550 नकद मिले।