रीवा में सैलून में घुसकर मारपीट

Babita Sharma
1 Min Read

रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी तालाब के पास सैलून में कुछ बदमाशों ने मारपीट की और जमकर उत्पाद मचाया। पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना शनिवार शाम की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज रविवार सुबह सामने आया।

बताया गया कि शराब पीने के लिए पैसा ना देने पर अज्ञात तीन बदमाशों ने दुकान मालिक के साथ जमकर मारपीट की। जहां वे हेयर कटिंग सैलून में तोड़फोड़ करने लगे। बदमाश हफ्ता वसूली करने के इरादे से दुकान में पहुंचे थे। मारपीट करने वाले युवक कौन हैं। फिलहाल पुलिस ने इसका खुलासा अभी नहीं किया है। फुटेज में बदमाश बेल्ट और लाठी डंडों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

पूरे मामले में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस जगह-जगह दबिश देकर बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है।

एसपी विवेक सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मारपीट से संबंधित एक वीडियो भी मिला है। पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश