बालोद, छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दिल दहला देने वाले मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें एक महिला की हत्या उसके ही जेठ ने कर दी। मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है, जिसमें मृतका द्वारा पंचायत में ससुराल पक्ष के खिलाफ की गई शिकायत से नाराज होकर आरोपी ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पांच दिन की जांच और पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पंचायत में शिकायत बनी जानलेवा
13 अप्रैल की रात बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम निपानी में 34 वर्षीय रामबती साहू उर्फ मीना का रक्तरंजित शव घर के बेडरूम में मिला था। प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि होते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में यह सामने आया कि 10 अप्रैल को रामबती के पति रामेश्वर साहू उर्फ गोलू ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद रामबती अर्धनग्न अवस्था में पंचायत पहुंची और ससुराल पक्ष की शिकायत की। इस घटना के बाद परिवार की प्रतिष्ठा को लेकर जेठ विजय कुमार साहू नाराज हो गया था।
फिल्म देखते-देखते भड़का गुस्सा, जान ले ली
बालोद एसपी एसआर भगत ने बताया कि घटना की रात करीब 9 बजे विजय साहू टीवी पर पारिवारिक फिल्म देख रहा था। तभी वह रामबती को समझाने के उद्देश्य से उसके कमरे में गया। लेकिन रामबती ने उसे गालियां देते हुए बाहर जाने को कहा। इसी दौरान गुस्से में आकर विजय ने उसके बाल पकड़कर बार-बार उसका सिर फर्श पर पटका, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को देता रहा गुमराह करने वाली बातें
हत्या के बाद आरोपी विजय पुलिस की पूछताछ में बार-बार यही कहता रहा कि कूलर की आवाज की वजह से उसे कुछ सुनाई नहीं दिया और वह सो गया था। हालांकि, पुलिस को शुरू से ही उस पर शक था और सबूतों के आधार पर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपराध कबूल कर लिया।
पति नाचा कार्यक्रम में और बेटियां छठ्ठी में थी शामिल
घटना के समय मृतका का पति रामेश्वर साहू, जो कि एक नाचा कलाकार है, 12 अप्रैल से एक कार्यक्रम के सिलसिले में गांव से बाहर गया हुआ था। वहीं, मृतका की दोनों बेटियां – 12 वर्षीय पायल और 10 वर्षीय गुंजन – उस रात अपने रिश्तेदारों के साथ एक छठ्ठी कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं।
बेटी ने सबसे पहले देखा मां का शव
रात करीब 12 बजे जब परिवार के सदस्य घर लौटे, तो बड़ी बेटी पायल ने मां के साथ सोने की इच्छा जताई। कमरे में अंधेरा था, इसलिए उसने लाइट जलाने को कहा। जैसे ही कमरे में उजाला हुआ, पायल ने देखा कि उसकी मां खून से लथपथ फर्श पर पड़ी है और जोर से चीख पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
आरोपी को भेजा गया जेल
पुलिस ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए आरोपी विजय कुमार साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह मामला एक बार फिर दर्शाता है कि घरेलू कलह किस हद तक खतरनाक रूप ले सकता है।