सिम्स के स्वशासी समिति की बैठक संपन्न बिलासपुर
सिम्स के स्वशासी समिति की बैठक संपन्न
बिलासपुर 12 फरवरी 2021/छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर के प्रबंध कारिणी सभा की 21वीं बैठक आज संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संचालक चिकित्सा शिक्षा श्री आर.के. सिंह भी उपस्थित थे।
बैठक में गत् बैठक के पालन प्रतिवेदन सहित मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सालय में संपादित कार्यों के कार्योत्तर स्वीकृति का अनुमोदन, वार्षिक स्वशासी बजट का अनुमोदन, बजट में प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा, चिकित्सालय में मानव संसाधन की आवश्यकता, मरीजों के स्वास्थ्य से संबंधित सुविधा जांच हेतु दर निर्धारण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिये गये। गत बैठक में सिम्स के नवीन कैम्पस में निर्माण कार्य हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इस संबंध में स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। अतः पुनः प्रस्ताव हेतु निर्णय लिया गया। सिम्स के आडिटोरियम को वातानूकुलित किये जाने हेतु भी प्रेषित किया गया था। इस संबंध में पुनः प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। गत् बैठक में लिये निर्णय के अनुरूप सिम्स के बालक एवं बालिका छात्रावास के रिनोवेशन का कार्य पूर्णतः की ओर होना बताया गया। परिसर में स्थापित मंदिर को अन्यत्र विस्थापित करने हेतु नगर निगम को पत्र लिखे जाने के निर्देश संभागायुक्त द्वारा दिए गए। अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय में नियुक्त अतिथि वक्ताओं की सेवाएं सिम्स में लेने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारी से चर्चा की जायेगी। सिम्स के डीन ने जानकारी दी की कि वर्तमान में सिम्स में 750 बेड है और भविष्य में 900 बेड का अस्पताल होगा।
इसके अनुरूप स्टाॅफ के लिए प्रस्ताव भेजे जाने हेतु निर्णय लिया गया। सिम्स आडिटोरियम के आरक्षण निरस्त होने की दशा में आबंटन शुल्क की वापसी के संबंध में निर्णय लेने के लिए कमेटी बनाने के निर्देश संभागायुक्त ने दिए। सिम्स चिकित्सालय में मेडिकल गैस पाईप लाईन विस्तार कार्य की स्वीकृति प्राप्त होने की जानकारी दी गई। बैठक में सिम्स के वार्षिक स्वशासी बजट का अनुमोदन किया गया। संचालक चिकित्सा शिक्षा ने बताया कि स्कील लैब के उपकरण क्रय हेतु राशि उपलब्ध है। लैब निर्माण के लिए बैठक में स्वीकृति दी गई। ओपीडी, पैथोलाॅजी में सीसी टीवी लगाने के लिए भी स्वीकृति दी गई।
बैठक में सिम्स की डीन डाॅ. तृप्ति नागरिया, अस्पताल अधीक्षक डाॅ. पुनीत भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन सहित अन्य सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Editor In Chief