भोपाल: बीएससी छात्रा से दो साल तक दुष्कर्म, आरोपी फरार
भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बीएससी द्वितीय वर्ष की 19 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया है कि ऐशबाग चंबल इलाके का रहने वाला फरहान नामक युवक पिछले दो सालों से उसे धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, आरोपी फरहान उसे घूमने-फिरने के बहाने बाहर ले जाता था और वहां उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर आखिरकार युवती ने बागसेवनिया पुलिस थाने में आपबीती सुनाई और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में यौन उत्पीड़न और धमकी देने से संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल, आरोपी फरहान फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

ब्यूरो चीफ – मध्यप्रदेश