सुकमा, छत्तीसगढ़। सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में जादू-टोने के संदेह में एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या करने वाले 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों उमेश प्रसाद गुप्ता, अभिषेक वर्मा, आकाश राव गिरपूंजे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) दोरनापाल निशांत पाठक के मार्गदर्शन में मिली।
15 अप्रैल को गांव में हुई थी जघन्य वारदात
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम गोडेलगुड़ा निवासी कुहराम आयता की गांववालों ने जादू-टोना करने के संदेह में सामूहिक रूप से हत्या कर दी थी। मृतक के पुत्र की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामसभा बुलाकर आरोपियों ने योजना बनाकर कुहराम के घर में घुसकर उसे ईंट, लात-घूंसे से पीट-पीटकर मार डाला और शव को खाट में रख जंगल ले जाकर जला दिया।
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, मौके पर साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन
पोलमपल्ली थाना पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 03/25 दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धाराएँ 103(2), 238, 332(क), 351(3), 190, 191 तथा छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4 और 5 के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम भेजकर घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कराया। भौतिक साक्ष्य जब्त किए गए और शव के अवशेष बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दोरनापाल भेजा गया।
गांव में घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपी
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गांव में घेराबंदी कर सभी आरोपियों—माड़वी राजू, पोडियम लखमा, दिरदो देवा, मड़कम भीमा, दिरदो महेश, माड़वी सोमा, माड़वी देवा, दिरदो हूँगा, माड़वी रामा, माड़वी हड़मा और माड़वी सन्ना—को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सभी आरोपियों ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उन्होंने मृतक पर जादू-टोना करने का आरोप लगाकर मिलकर उसकी हत्या की और शव को जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त सामग्री और अन्य अहम साक्ष्य भी बरामद किए हैं।
न्यायिक हिरासत में भेजे जाएंगे आरोपी
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा।