मुंगेली। लोरमी ब्लॉक के कोसाबाड़ी गांव में सात साल की मासूम बच्ची के अपहरण ने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख दिया है। घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे आक्रोशित कांग्रेस अब ‘बेटी बचाओ न्याय यात्रा’ निकालने की तैयारी में है।
20 अप्रैल को होगा कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोरमी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ऐलान किया है कि यह यात्रा 20 अप्रैल को अपहृत बच्ची के गांव से शुरू होकर लोरमी ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचेगी। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे।
कांग्रेस का आरोप – पुलिस की लापरवाही
11 अप्रैल की रात लगभग 2 बजे बच्ची को घर से अगवा कर लिया गया था। उस वक्त वह अपनी मां के साथ सो रही थी। घटना के सात दिन बाद भी ना कोई सुराग मिला और ना ही कोई गिरफ्तारी हुई है। इस निष्क्रियता के खिलाफ कांग्रेस अब सड़कों पर उतरने जा रही है।
यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता लोरमी थाने का घेराव भी करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा, “यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि हर उस मां-बाप की पीड़ा है जो अपनी बच्ची की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा मिले, यही हमारी मांग है और इसके लिए हम अंत तक लड़ेंगे।”
पुलिस पर बढ़ता दबाव, जनता में गुस्सा
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बच्ची का कोई सुराग न मिल पाना न केवल प्रशासन की विफलता है, बल्कि लोगों में डर और असुरक्षा की भावना भी बढ़ा रहा है।