जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़: जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करी की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है। एक सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 21 वर्षीय युवक हरीश साहू को गिरफ्तार किया है, जो बाइक से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था।
सूचना मिलते ही पुलिस और साइबर टीम ने दबोचा
शिवरीनारायण पुलिस और साइबर सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम तुस्मा निवासी हरीश साहू संदिग्ध अवस्था में बाइक पर गांजा लेकर जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया।
5 किलो से ज्यादा गांजा जब्त, 1 लाख का माल
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में आरोपी के पास से 5 किलो 122 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने आरोपी की बाइक और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जो जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग दे सकते हैं।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की पड़ताल में जुट गई है कि आरोपी कहां से गांजा ला रहा था और किन्हें सप्लाई की जानी थी।
कानूनी प्रावधान और पुलिस की जिम्मेदारी
NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) अधिनियम के तहत, 1 किलो से अधिक गांजा रखना और उसका परिवहन करना गंभीर अपराध है, जिसमें 10 साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है। ऐसे मामलों में पुलिस की जिम्मेदारी केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं होती, बल्कि तस्करी के नेटवर्क की पूरी जड़ तक पहुंचना और संभावित खरीदारों, वितरकों की पहचान करना भी होता है।
संदेश समाज के लिए
गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि समाज के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। ऐसे मामलों में आम नागरिकों की सतर्कता और समय पर दी गई सूचना पुलिस को कार्रवाई करने में सहायता देती है।

Editor In Chief