छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गायत्री खदान से चोरी कर लाए जा रहे कोयले को जब्त करते हुए पुलिस ने 13 मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया है।
मुखबिर की सूचना पर रात में की गई कार्रवाई
बुधवार रात डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर सूरजपुर पुलिस ने गायत्री खदान के पास दबिश दी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोटरसाइकिल के जरिए कोयले की अवैध तस्करी कर रहे हैं।
लावारिस हालत में मिलीं मोटरसाइकिल और कोयले की बोरियां
थाना प्रभारी विमलेश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां जमीन पर 50 बोरी कोयला और 13 मोटरसाइकिल लावारिस हालत में पाई गईं। प्रथम दृष्टया यह अवैध कोयला तस्करी का मामला सामने आया।
बीएनएसएस की धारा 106 के तहत केस दर्ज, मालिकों की तलाश जारी
पुलिस ने मामले में बीएनएसएस की धारा 106 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जब्त की गई मोटरसाइकिलों के मालिकों की पहचान की जा रही है, और उनसे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Editor In Chief