अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (भा.म.सं) की सौवीं कार्यसमिति बैठक धनबाद में संपन्न
कोयला कामगारों के लिए लागू किये गए व्ही आर एस स्कीम के विरोध सहित अन्य पी एस यू को बचाने देश व्यापी आंदोलन का हुआ निर्णय
दिनांक 08/09और 10 फरवरी को कोयला नगरी धनबाद में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यसमिति की सौवीं बैठक संपन्न हुई.उपरोक्त बैठक में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय विनय सिन्हा जी के साथ कोयला उद्योग प्रभारी माननीय के लक्ष्मा रेड्डी, ए बी के एम एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह जी, महामंत्री श्री सुधीर घुर्डे जी सहित सभी पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्य शामिल हुए.
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री विनय सिन्हा जी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ एक निश्चित ध्येय लेकर चलने वाला संगठन है और हमारा उद्देश्य भारत को एक बार फिर विश्व में सिरमौर राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है
तथा हम विशुद्ध रूप से गैरराजनीतिक रुप से देश हित, उद्योग हित और श्रमिक हित में कार्य करते हैं.हमारे आंदोलन राजनीतिक फायदा नुकसान को ध्यान में रखकर नहीं किऐ जाते.कोयला उद्योग प्रभारी माननीय के लक्ष्मा रेड्डी ने कहा कि वर्तमान समय कोयला मजदूरों के लिए संकट का समय है, वर्तमान में ग्यारहवाँ वेतन समझौता लागू करवाना, कमर्शियल माइनिंग,उद्योग में आउट सोर्सिंग के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार, ठेका श्रमिकों के शोषण,सामाजिक सुरक्षा लागू करवाने की चुनौती है
जिसके लिए संगठन का विस्तार और मजबूत करने की आवश्यकता है.बैठक में अध्यक्षीय भाषण देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह जी ने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए हम सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है तथा कामगारों की समस्याओं का पता लगाकर निरंतर उनके निराकरण के लिए प्रयास रत रहना है.बैठक का संचालन महामंत्री माननीय सुधीर घुर्डे जी ने किया और संगठन के अब तक के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए विगत पांच फरवरी को सभी कंपनी मुख्यालयों में हुए आंदोलन को ऐतिहासिक रूप से सफल बताते हुए कार्यकर्ताओं को सफलता का श्रेय दिया.उपरोक्त बैठक में अन्य संगठनात्मक विषयों पर भी व्यापक विचार विमर्श के साथ सभी पदाधिकारियों को राय व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया गया
.उपरोक्त जानकारी संगठन के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने बैठक से वापस लौट कर बताते हुए कहा कि ,पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दस फरवरी को सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सी एम पी एफ कार्यालय धनबाद में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ सी एम पी एफ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर रोक लगाने और खातों को आनलाइन करने सहित अन्य मांगों के लिए कोयला मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा .उन्होंने बताया कि संगठन ने कोल इंडिया द्वारा थोपे गए व्ही आर एस स्कीम का विरोध किया है और हम सभी कामगारों को इस स्कीम के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करते हुए इससे बचने की सलाह देते हैं.
Editor In Chief