मध्य प्रदेश, इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुए एक सनसनीखेज हत्या के मामले में इंदौर ग्रामीण पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो बालिग और सात नाबालिग शामिल हैं।
घटना का विवरण:
जानकारी के अनुसार, मृतक साहिल खान अपने दोस्तों के साथ गांव उज्जैनी से लौट रहा था। रास्ते में उनकी बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हो गई, जिससे मामूली कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और सामने मौजूद युवकों ने साहिल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल साहिल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इंदौर में युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी:
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के 70 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक एक्टिवा की नंबर प्लेट के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। गिरफ्तार किए गए युवक शहर के राज नगर और एरोड्रम क्षेत्र के निवासी हैं और स्थानीय कपड़ा बाजार में कार्यरत बताए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों का बयान:
इंदौर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (SP) हितिका वासल ने बताया कि यह मामला सड़क विवाद का है, जिसमें कुछ युवकों ने गुस्से में आकर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने त्वरित जांच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।

न्याय प्रक्रिया जारी:
पुलिस ने हत्या, हत्या की साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही आरोपपत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

ब्यूरो चीफ – मध्यप्रदेश