गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: अमन शर्मा की युवा कांग्रेस में वापसी, कहा- “संघर्ष के समय में कांग्रेस का साथ देना सौभाग्य”

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, छत्तीसगढ़ – कांग्रेस पार्टी के युवा नेता अमन शर्मा ने एक बार फिर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपनी सक्रिय भूमिका में वापसी कर ली है। व्यक्तिगत कारणों से कुछ समय पूर्व उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसे संगठन ने औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया था।

नेताओं का मार्गदर्शन और समर्थन

अपनी वापसी पर अमन शर्मा ने कहा, “मेरी पहचान कांग्रेस से है। पहले भी साथ था और आगे भी रहूंगा। पार्टी के संघर्षशील दौर में योगदान देना मेरे लिए सम्मान की बात है।”
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत और कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव का विशेष रूप से आभार जताया, जिन्होंने लगातार उन्हें मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया।

राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्णय

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, प्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार अमन शर्मा की पुनर्नियुक्ति की गई है।

कार्यकर्ताओं से वादा

अमन शर्मा ने यह भी कहा कि वे कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। “दायित्वों से कुछ समय दूर रहने का मुझे खेद है, लेकिन अब मैं दोगुने उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ काम करूंगा,” उन्होंने कहा।

Share this Article