जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन ‘आघात’ के तहत की गई कार्रवाई में 22.9 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, 14 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली। एक व्यक्ति सिल्वर रंग की मारुति अल्टो 800 कार में गांजा लेकर कोडरो ढोढाडीह क्षेत्र में घूम रहा था। पुलिस ने नाकाबंदी कर कार को रोका। तलाशी में दो बोरियों में छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ।
22.9 किलो गांजे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने मौके से बागबहार के पीठाआमा निवासी कृष्णा चौहान (32) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांजा उसके गांव के हेमंत यादव (32) ने बिक्री के लिए दिया था। हेमंत घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने गांजा तस्करी में इस्तेमाल की गई मारुति अल्टो कार को भी जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी कृष्णा चौहान को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।