पेंड्रा में राजस्व विभाग का बुलडोजर एक्शन: कृषि मंडी में 10 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाया; अब बनेगा नया बाजार – Gaurela News

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने पेंड्रा स्थित कृषि उपज मंडी की 10 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है। दिया है। इस जमीन पर ज्ञानेश्वर तिवारी समेत कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था।

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने तहसीलदार अविनाश कुजूर को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। जांच में पाया गया कि अकेले ज्ञानेश्वर तिवारी ने 5 एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था।

तहसीलदार की अदालत से बेदखली का आदेश मिलने के बाद कार्रवाई की गई। राजस्व विभाग, पुलिस और कृषि उपज मंडी की टीम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाया। अब इस जमीन पर शासन की योजना के तहत मंडी के साथ बाजार की स्थापना की जाएगी। इससे किसानों को अपनी फसलों के उत्पादन और बिक्री में मदद मिलेगी।

Share This Article