रायपुर बच्ची रेप केस…कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी: पूर्व सांसद छाया वर्मा और पूर्व MLA अनिता शर्मा समेत 7 महिला नेता जाएंगी घटनास्थल – Raipur News

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 3 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में कांग्रेस ने अपनी जांच कमेटी बनाई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पीसीसी ने समिति तत्काल मामले की जांच के निर्देश दिए है।

पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और पूर्व विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा समेत पार्टी ने 7 महिला नेताओं की एक टीम बनाई है, जो घटनास्थल और पीड़ित परिवार से मिलकर रिपोर्ट तैयार करेगी।

क्या है पूरा मामला

रायपुर में 3 साल की बच्ची से रेप की वारदात हुई है। 13 साल के पड़ोसी ने 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया है। परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। मामला मोवा-पंडरी थाना इलाके का है।

घटना पुराना मंडी के पास की है। जहां बच्ची, मां बाप के साथ सोई हुई थी। अचानक वो उठकर बाहर निकली। इसी दौरान नाबालिग पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब मां बाप की नींद खुली तो वे बाहर निकले। तभी बच्ची रोते हुए दिखी, बच्ची के कपड़े भी खराब थे।

लोगों ने ही नाबालिग को पकड़ा

बताया जा रहा है कि, स्थानीय लोगों ने ही नाबालिग आरोपी को पकड़ा है। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उसे पुलिस के हवाले किया गया। लोगों का आरोप है कि, थाना प्रभारी को फोन लगाने की कोशिश की गई। इस दौरान उनका नंबर बंद बताने लगा।

साथ ही कहा जा रहा है कि, परिजन का बयान लेने के बाद भी बच्ची को अस्पताल में परेशान किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, बच्ची की हालत नाजुक है, उसे कालीबाड़ी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है। उसे भी मुलाहिजा के लिए पंडरी अस्पताल लाया गया।

POCSO कानून के तहत चलेगा केस

क्योंकि आरोपी की उम्र 18 साल से कम है, इसलिए पुलिस POCSO (Protection of Children from Sexual Offences) Act के तहत केस दर्ज कर रही है। अब ये देखना होगा कि जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड आरोपी को नाबालिग मानकर ट्रायल करता है या किसी विशेष परिस्थिति में वयस्क जैसा व्यवहार मानकर सजा तय करता है।

Share This Article