jashpur crime news,जशपुर में गौ तस्करी के खिलाफ एक्शन:40 गौवंश मुक्त कराए-पत्थलगांव के रास्ते झारखंड जाने की थी तैयारी

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने गायों से भरी ट्रक को पकड़ने में सफलता पाई है। तस्कर ट्रक के साथ गायों को झारखंड की ओर ले जा रहा था। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 40 जीवित गोवंश व 7 मृत गोवंश बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर सभी जीवित गोवंश को सुरक्षित रखवाया। वहीं आरोपी के खिलाफ छ.ग. कृषक पशु परि. अधि. की धारा 4, 6, 10 के तहत कार्रवाई की गई है। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है

जशपुर में गौ तस्करी के खिलाफ एक्शन

दरअसल एसपी शशि मोहन को मुखबिर से सूचना मिली कि पत्थलगांव की ओर से कांसाबेल, कुनकुरी होते हुये झारखंड की ओर एक ट्रक सीजी 14 एमडी 1376 में मवेशियों की क्रूरतापूर्वक भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना पर थाना कांसाबेल, चौकी दोकड़ा एवं थाना कुनकुरी से पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। टीम को उक्त ट्रक के कांसाबेल से क्रास होने की जानकारी मिलने पर कुनकुरी में निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में तगड़ा बेरिकेड लगाकर नाकाबंदी की गई।

पत्थलगांव के रास्ते झारखंड जाने की थी तैयारी

पुलिस के भारी दबाव में आकर उक्त ट्रक का चालक कुनकुरी के नेशनल हाईवे में वाहन को खड़ी कर भाग रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा। ट्रक को जब्त किया गया।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शंखनाद के तहत् बीती रात्रि बड़ी कार्रवाई कर ट्रक से 40 जीवित एवं 7 मृत गौवंश बरामद किया है। इस मामले में साईंटांगरटोली निवासी मो सरफराज को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं, उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

गौ-तस्कर गिरफ्तार, 40 जीवित और 7 मृत मवेशी बरामद

एसपी सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस द्वारा अब तक लगभग 800 गौ-वंश को तस्करी होने से बचाया गया है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक राकेश यादव, उप निरीक्षक सुनील सिंह, उप निरीक्षक अशोक यादव, एएसआई राजेश यादव, प्रधान आरक्षक ढलेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक छविकांत पैंकरा, आरक्षक गणेष यादव, नंदलाल यादव, नगर सैनिक श्रीवास्तव का योगदान रहा है।

Share This Article