राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के द्वारा आयोजित परीक्षा में 250 से अधिक सिंधी समाज के लोगों ने दी परीक्षा
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली के तत्वधान में शदाणी सेवा मंडल के सहयोग से
सिंधी सर्टिफिकेट कोर्स सिंधी डिपलोमा कोर्स हिंदी एडवांस डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा सिंधु विद्या मंदिर सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में आयोजित की गई
जिसमें सिंधी समाज के 250 से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी
युवाओं मैं सिंधियत का जज्बा जगाने हेतु भाषा व संस्कृति को कायम रखने हेतु प्रचार करने के लिए निरंतर सिंधी क्लासेस लगाकर ज्ञानवर्धक जानकारी दी जाती है
करोना संक्रमण काल में पढ़ाई से संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन करवाए गए
जूम मीटिंग करके और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी छात्रों को तैयारी कराई गई
बच्चों को सिंधी सिखाने और उनमें रुचि जगाने के लिए फ्री क्लासेस का भी इंतजाम किया जिसमें कैलीग्राफी डांस ड्राइंग पेंटिंग स्टोरी टेलिंग नाटक आदि चीजों को शामिल किया
ताकि बच्चे लगातार क्लासेस से जुड़े रहे और अपनी प्रतिभा को विकसित करने का अवसर भी उन्हें मिल सके
इस परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुपरवाइजर नियुक्त किए गए जिनमें श्रीमती विनीता भावनानी शिखत बख्तियार सुपरवाइजर दीपक वाधवानी
टीचर है
कंचन जेसवानी
कशिश चांदवानी
श्वेता आसवानी
रितु भोजवानी
सुनीता भोजवानी
कोहिनूर जेसवानी चंदा मखीजा कविता खुशलानी पूजा जेसवानी दीपक सुशालानी
विशिष्ट अतिथि
डीडी आहूजा शम्मन मखीजा
इस आयोजन को को सफल बनाने में
मोहन जेसवानी जगदीश जगियासी
दीक्षा केलवानी जय कैमरानी
आकांक्षा वाधवानी
आदि लोगों का सहयोग रहा
भवदीय
विजय दुसेजा बिलासपुर से