अजय चंद्राकर ने सवन्नी से कहा, ठीक से बिहेव किया करो नही तो ठीक कर दूंगा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर। भाजपा के कद्दावर नेता और कई साल तक मंत्री रहे अजय चंद्राकर और भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी के बीच रविवार को जमकर विवाद हुआ। चंद्राकर ने तो सवन्नी को दो टूक शब्दो मे कह दिया कि मुझसे जरा ठीक से बिहेव किया करो नही तो तुम्हे ठीक कर दूंगा। वाकया था रायपुर में केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी द्वारा भाजपा कार्यालय में बैठक का।

छत्तीसगढ़ में 15 साल तक सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी में अब आपसी मतभेद सामने आने लगे हैं। रविवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भापजा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। तभी पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और हाउसिंग बोर्ड के पूर्व प्रमुख व भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी आपस में भिड़ गए। इस दौरान चंद्राकर ने सवन्नी से कहा, ‘जाओ जाकर चमचागिरी करो, मुझसे जरा ठीक से बिहेव किया करो, वरना मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा।’ बैठक के दौरान हुई यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शामिल होने के लिए सभी नेताओं को सूचना दी गई थी। लेकिन, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इसी वजह से वे नाराज थे। हालांकि, चंद्राकर की बात सुनकर सवन्नी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। वे चुपचाप उनकी बात सुनते रहे। कुछ देर चली बैठक के बाद मामला भी शांत हो गया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी रविवार की सुबह रायपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट से सीधे वे भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां भाजपा के तमाम बड़े नेता पहले से मौजूद थे। भाजपा इन दिनों हाल ही में पेश किए गए केंद्रीय बजट को जनता के बीच प्रचारित करने के मिशन पर हैं।

Share This Article