बिलासपुर। ग्रामीण क्षेत्र ओछीना पारा में गाय को बांधने को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया पड़ोसी ने महिला को घुसा और थप्पड़ से बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे महिला को गंभीर चोट आने के कारण रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए इलाज के लिए एक लेकर गए मारपीट की शिकायत उन्होंने रतनपुर थाने में दर्ज की रतनपुर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुटी
रतनपुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ओछीनापारा निवासी सविता भारद्वाज अपने घर के पास खेत में 29 जनवरी को दोपहर काम कर रही थी इसी दौरान गांव के ही रहने वाली सुकून बाई की गाय बार-बार खेत में जाकर उसके गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रही थी इस पर कविता ने गाय को अपने घर के सामने बांध दिया इसी दौरान सुकून भाई और उसके साथ रीना बाई व पीकू मांडवा पहुंच गए और गाय बांधने के कारण पूछते हुए गाली गलौज करने लगे सविता ने गाली देने से मना किया तो तीनों ने थप्पड़ और घुसा से कविता की पिटाई करना शुरू कर दिया जिसके चलते उसके गंभीर चोट आई उसके बाद उसे परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका उपचार किया गया उसके बाद रतनपुर थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गईं रतनपुर पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।