फूलबाई मिरी को मिला आयुष्मान वय वंदना कार्ड, कहा – अब ईलाज की चिंता नहीं, सरकार ने दिया संजीवनी

Jagdish Dewangan
1 Min Read

मुंगेली, 21 मार्च 2025// गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए सरकार की योजनाएं अब वरदान साबित हो रही हैं। मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम करही निवासी फूलबाई मिरी को आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड मिला है। अब वे और उनका परिवार बिना किसी आर्थिक बाधा के बेहतर ईलाज करा सकेंगे। कार्ड मिलने के बाद फूलबाई मिरी ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और कलेक्टर श्री राहुल देव का आभार व्यक्त किया।


फूलबाई मिरी ने कहा कि हम जैसे गरीबों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं। अब हमें ईलाज के लिए पैसों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। सरकार ने हमारी बड़ी चिंता दूर कर दी है। गौरतलब है कि आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को 05 लाख रुपये तक का निःशुल्क ईलाज उपलब्ध कराया जाता है। वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि सरकार की इस पहल से अब स्वास्थ्य सेवाएं सिर्फ अमीरों तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि गरीबों को भी बिना पैसे खर्च किए अच्छा ईलाज मिलेगा।

Share This Article