Raipur News: शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में सवारी ऑटो को हमेशा के लिए बैन कर दिया गया है। अब इस चौराहे से कोई भी सवारी ऑटो नहीं गुजरेगी। पिछले दिनों पुलिस ने इसे ट्रायल के तौर पर बंद किया था। इससे जाम से लोगों को काफी राहत मिली।
इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अब हमेशा के लिए सवारी ऑटो के यहां से गुजरने पर रोक लगाने का फैसला लिया है। इससे पहले पुलिस ने अपने प्रतिवेदन जिला प्रशासन को सौंपा था।

