मुंगेली, 18 मार्च 2025// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर एवं बोर्ड परीक्षा के नोडल अधिकारी श्री अजय शतरंज ने आज जिले में संचालित कक्षा 12वीं और कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा परीक्षा केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जाएं।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली में कक्षा 12वीं की परीक्षा का जायजा लिया। इस परीक्षा में कुल 190 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाया गया। इसके उपरांत उन्होंने कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया, जहां 124 परीक्षार्थी उपस्थित थे। डिप्टी कलेक्टर ने सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्न पत्र वितरण प्रक्रिया एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए।

