Katghora Crime Latest News: कटघोरा में 1 करोड़ रुपये कीमत का गांजा जब्त.. सुतर्रा में धरे गए नशे के सौदागर,

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कटघोरा पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है। कटघोरा पुलिस की बड़ी सफलता: 500 किलो गांजा जब्त, तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी।
उड़ीसा से यूपी जा रहा था गांजा: पुलिस ने कंटेनर से 1 करोड़ रुपये का नशा पकड़ा।

पुलिस तस्करी के नेटवर्क की जांच में जुटी, चालक से पूछताछ जारी।

कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा इलाके में पुलिस ने एक कंटेनर से 500 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए इस गांजे की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

उड़ीसा से उत्तर प्रदेश जा रहा था गांजा

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से एक बड़ा खेप उत्तर प्रदेश की ओर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कटघोरा थाना क्षेत्र में एक कंटेनर को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

पुलिस कर रही वाहन चालक से पूछताछ

गांजे की तस्करी में शामिल वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसे कहां-कहां सप्लाई किया जाना था।

कटघोरा में 1 करोड़ रुपये कीमत का गांजा जब्त

एसपी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई जारी
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कटघोरा पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है।

Share This Article